रायपुर
D Purandeshwari’s statement: 2023 में छत्तीसगढ़ में बीजेपी का चेहरा कौन?…पत्रकारों के सवाल के जवाब में डी. पुरंदेश्वरी ने दिया ये जवाब…..पढ़िए

रायपुर। (D Purandeshwari’s statement) डी पुरंदेश्वरी छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. जब पत्रकारों ने उनसे 2023 के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में भाजपा का चेहरा कौन होगा? इस पर सवाल किया तो सवाल के जवाब में पुरंदेश्वरी ने कहा कि हम डेवलपमेंट के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे। 2023 का चेहरा कौन होगा, ये हम पार्टी स्तर पर तय करेंगे।
(D Purandeshwari’s statement) दरअसल, 15 सालों से छ्त्तीसगढ़ की कुर्सी पर बीजेपी आसीन रही। 3 बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने रमन सिंह के चेहरे पर चुनाव लड़ा। (D Purandeshwari’s statement) अब डी पुरंदेश्वरी के दिये गये बयान पर अब डॉ रमन सिंह के दुबारा मुख्यमंत्री पद की दावेदारी की तरह की आशंकाओं को जन्म देता है।