Chhattisgarh
Chhattisgarh: ग्राम पंचायत सचिव निलंबित,शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतना पड़ा भारी, जिला पंचायत अधिकारी ने की कार्रवाई


महासमुन्द। (Chhattisgarh) बसना जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भंवरचुवा के ग्राम सचिव कपूरचंद ताण्डी को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. रवि मित्तल ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस आशय के आदेश जारी कर दिए गए है।
(Chhattisgarh) ताण्डी को शासकीय कार्यों में घोर लापरवाही बरतनें तथा जनपद पंचायतों के बैठकों में बिना सूचना के अनुपस्थित रहना तथा अन्य शासकीय कार्यों को शुरू न करना और आदेश, निर्देश की अव्हेलना के कारण छत्त्सीगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के नियम के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
(Chhattisgarh) जारी निलंबन अवधि में श्री कपूरचंद ताण्डी का मुख्यालय जिला पंचायत महासुन्द निर्धारति कया गया है तथा उन्हें निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्तें की पात्रता होगी।
tadalafil tablets tadalafil generic
generic tadalafil united states