Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
रायपुर

Chhattisgarh: खाद-बीज के अमानक नमूनों के लॉट के विक्रय पर प्रतिबंध, संस्थाओं को नोटिस, राज्य में जारी है खाद, बीज और कीटनाशक औषधियों की जांच

रायपुर। (Chhattisgarh) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार कृषि विभाग द्वारा राज्य में रासायनिक उर्वरकों, बीज एवं कीटनाशक औषधि की गुणवत्ता पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। कृषि विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने इलाकों में लगातार दबिश देकर बीज, खाद और कीटनाशक औषधियों के सेम्पल ले रहे हैं, जिसकी जांच गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला में की जा रही है। खरीफ सीजन 2021 में अब तक राज्य में बीज के 39 नमूने तथा रासायनिक उर्वरक के 113 नमूने अमानक पाए गए हैं, (Chhattisgarh)  जिनके लाट के विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने के साथ ही संबंधित फर्मों को कृषि विभाग ने नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया गया है। कीटनाशक औषधि के भी 7 नमूनें अमानक पाए गए हैं।

Corona Update: देश में कोरोना पर विजय पाने की रफ्तार बढ़ी, मरीजों के स्वस्थ होने की दर में बढ़ोतरी, अब तक 102 करोड़ से अधिक लोगों को लग चुका है टीका

(Chhattisgarh) कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार खरीफ सीजन 2021 में बीज के अब तक 2234 नमूने लिए गए हैं। सभी नमूनों का परीक्षण किए जाने पर 2195 नमूने मानक स्तर के तथा 39 नमूने अमानक पाए गए है। इसी तरह रासायनिक उर्वरकों की गुणवत्ता की जांच-पड़ताल के लिए कृषि विभाग के उर्वरक निरीक्षकों द्वारा 2438 नमूने विभिन्न संस्थानों से लिए गए हैं। जिसमें से 2324 नमूनों की जांच की जा चुकी है। 79 नमूनों की जांच जारी है। रासायनिक उर्वरकों के विश्लेषित सैम्पल में से 2211 मानक स्तर के तथा 113 अमानक पाए गए हैं। अमानक बीज एवं खाद के लाट के विक्रय को विभाग द्वारा प्रतिबंधित किए जाने के साथ संबंधित संस्थाओं को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

Surajpur में डिरेल हुई मालगाड़ी, कई वैगन पलटे, दुर्ग- अंबिकापुर एक्सप्रेस ट्रेन हुई बाधित

कृषि विभाग की टीम कीटनाशक औषधियों के गुणवत्ता की भी लगातार जांच कर रही है। जांच पड़ताल टीम ने अब तक कुल 442 सेम्पल विभिन्न फर्मों से लिए गए हैं, जिसमें से 215 नमूनों का विश्लेषण करने पर 208 सैम्पल मानक स्तर के तथा 7 सैम्पल अमानक पाया गया। कीटनाशक औषधियों के शेष 227 सैम्पल की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button