Uncategorized
BSF की एंटी लैंड माइन वाहन दुर्घटनाग्रस्त, जवानों को आई मामूली चोंटे, 10 सुरक्षाबल वाहन में थे मौजूद


पखांजूर। (BSF) जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां बीएसएफ की एंटी लैंड माइन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। वाहन में 10 जवान सवार थे। जो कि हादसे का शिकार हो गए हैं। लेकिन बड़ा हादसा टल गया।
(BSF) हादसा बांदे थाना क्षेत्र के पिंडकसा क्षेत्र का है। बांदे से कुरेनार की ओर जवान जा रहे थे। हादसे में कुछ जवानों को मामूली चोट आई है। (BSF) दुर्घटना के पीछे का कारण मोड़ पर संकेत बोर्ड का ना होना। जिसकी वजह से बीएसएफ की गाड़ी दुर्घटना की शिकार हो गई।
tadalafil gel tadalafil tablets
tadalafil
generic pills without a doctor prescription usa pharmacy india