छत्तीसगढ़क्राईमरायपुर

भाई ने अपनी दो बड़ी बहनों पर किया चाकू से हमला, गंभीर रूप से घायल, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

रायपुर। राजधानी रायपुर के मौलीपारा इलाके में चाकूबाजी का मामला सामने आया है…जहां सगे भाई ने अपनी ही दो बड़ी बहनों पर धारदार चाकू से हमला कर दिया…इस चाकूबाजी में दोनों बहने गंभीर रूप से घायल हो गई..जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं…वहीं आरोपी भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं.. पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक प्रशांत कुमार बेर की मां और दो बड़ी बहनें पिछले कुछ दिनों से धमतरी से रायपुर आकर रह रही थी. जिन्हें वापिस ले जाने के लिए आरोपी प्रशांत रायपुर आया था. इस दौरान मामूली बात को लेकर प्रशांत की कहा सुनी हो गई. जिसके बाद आक्रोश में आकर आरोपी ने चाकू से अपनी दोनों सगी बहनों पर जानलेवा हमला कर दिया.

Related Articles

Back to top button