Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
बिलासपुर

Bilaspur: लोको शेड के करीब दो डीजल इंजन पटरी से डीरेल, ये ट्रेनें होगी प्रभावित

बिलासपुर। लोको शेड के करीब दो डीजल इंजन पटरी से उतर गये. इंजन के गिरने से कोई भी हताहत नहीं हुआ है. ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते-होते बच गया. रेल अधिकारी और कर्मचारी इंजन को पटरी पर लाने के लिए काम कर रहे हैं. जिसके फलस्वरूप आज कुछ गाड़ियों के परिचालन प्रभावित होगा.

जानकारी के मुताबिक बिलासपुर से उसलापुर की ओर डाउन मिडिल लाइन से जोनल स्टेशन के यार्ड साइडिंग में कटनी एंड के तरफ डबल इंजन लगकर जा रही थी. इसी दौरान सुबह 7:30 बजे लोको शेड के पास पोल नंबर 720/10 के पास लाइन नं 10 प्रभावित हुआ.

वहीं रेल इंजन अनुपपुर जा रहा था. इस दौरान सामने वाले इंजन धस गई. वहीं पीछे से तरफ लगी इंजन के सामने वाले दोनों पहिया भी पटरी से उतर गए. वहीं इंजन के गिरने से कोई भी हताहत नहीं हुआ है. रेल अधिकारी और कर्मचारी इंजन को पटरी पर लाने के लिए काम कर रहे हैं. जिसके फलस्वरूप आज कुछ गाड़ियों के परिचालन प्रभावित होगा.

Ambikapur: फिर शुरू हुआ रोको टोको अभियान, पहले समझाइश और फिर लगेगा 500 का जुर्माना, नए वेरियंट को लेकर प्रशासन ने शुरू की सतर्कता

ये ट्रेने होगी प्रभावित

08745 गेवरा रायपुर पैसेंजर को बिलासपुर में टर्मिनेट किया जा रहा है. जो बिलासपुर से 08746 बनकर परिचालीत होगी. 08861 गोंदिया झारसुगुड़ा ट्रेन यह भाटापारा में टर्मिनेट हो रही है. जो भाटापारा से गोंदिया स्पेशल बनकर जायेगी. 12834 यह ट्रेन पैसेंजर की तरह बिलासपुर से भाटापारा तक जायेगी. 18239 गेवरा इतवारी ट्रेन बिलासपुर से ही चलेगी. 18517 कोरबा से लेकर बिलासपुर तक पैसेंजर की तरह ही चलेगी. 18234 बिलासपुर इंदौर ट्रेन बिलासपुर से 45 मिनट तक स्टीट्यूट होकर चलेगी. 12856 इतवारी बिलासपुर ट्रेन भाटापारा में शार्ट टर्मिनेट होगी. 08706 डोगरगढ बिलासपुर इसे रायपुर में ही टर्मिनेट कर दिया जाएगा. रेल्वे के अधिकारी ने कहा कि ये पूरी व्यवस्था सिर्फ आज के लिए ही होगा

Related Articles

Back to top button