Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
बिलासपुर

Bilaspur: अखिल भारतीय नारी शक्ति संगठन “तेजस्विनी” की बिलासपुर जिला ईकाई गठित , सोनल यादव बनी कार्यकारी जिला सह संयोजक ..

        

बिलासपुर।  (Bilaspur) अखिल भारतीय नारी शक्ति संगठन “तेजस्विनी” की बिलासपुर जिला इकाई गठित की गई है । महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा, आत्मनिर्भरता, कैरियर निर्माण, आर्थिक स्वावलंबन, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण से छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई अंर्तगत सभी जिले में अखिल भारतीय नारी शक्ति संगठन “तेजस्वनी” की जिला इकाई गठित की जा रही है।इस कड़ी में बिलासपुर जिले में अखिल भारतीय नारी शक्ति संगठन “तेजस्विनी” की गतिविधियों के सुचारु संचालन तथा संगठन के विस्तार हेतु सुश्री सोनल यादव को कार्यकारी जिला सह संयोजक मनोनीत किया गया है।।

 (Bilaspur)  “तेजस्वनी संगठन” के बिलासपुर जिला इकाई अंतर्गत सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, विश्वविद्यालयो में अध्ययनरत छात्राओ तथा शासकीय-अशासकीय संस्थानों में  कार्यरत कामकाजी महिलाओं के बीच व्यापक रूप से सदस्यता अभियान प्रारंभ किया जा रहा है।

(Bilaspur) तेजस्विनी संगठन की कार्यकारी जिला सहसंयोजक सुश्री सोनल यादव ने बताया कि तेजस्विनी संगठन के द्वारा सहयोगी संस्थाओं तथा “भारत विधिक सेवा शक्ति परिषद – जस्टिस फार ऑल” के सहयोग से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा हेतु तथा विशेषकर किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं के ऊपर हो रहे अनाचार, छेड़खानी एवं हिंसा की घटनाओं को रोकने तथा पीड़ित बालिकाओं एवं महिलाओं को कानूनी एवं विधिक सहायता उपलब्ध कराने का कार्य प्रारंभ करेगी। “तेजस्विनी संगठन” के द्वारा  फेडरेशन ऑफ इंडियन मार्शल आर्ट्स (एफआईएमए) के सहयोग से मार्शल आर्ट्स की कक्षाये प्रारंभ की जाएगी, जिसमे किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं को आत्मरक्षा हेतु जुडो, कराते, कुंगफू, बॉक्सिंग,योग एवं फिटनेस का प्रशिक्षण दिया जावेगा।

Chhattisgarh: अब इन मांगों को लेकर जेसीसीजे का प्रदर्शन, करेंगे सीएम आवास का घेराव..पढ़िए पूरी खबर

Related Articles

Back to top button