बीजापुर

Bijapur: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 1 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। (Bijapur) जिले के सरहद पामेड़ थाना के भट्टिगुड़ा के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली को ढेर किया गया। वही 2 जवान घायल हो गए । एंटी नक्सल ऑप्स पर निकले जवानों के सर्चिंग पर 4 हथियार समेत 40 से 50 पाइप बम और गोला बारूद भी बरामद किया गया ।

Dhamtari: सामान बेचकर लौट रहे थे घर, आए कार की चपेट में…फिर जो हुआ..पढ़िए पूरी खबर

(Bijapur)पामेड़ थाना क्षेत्र के भट्टीगुड़ा के पास माओवादियों के तेलंगाना की टीम से जवानों की हुई मुठभेड़। 1 घंटे चली मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से एक नक्सली के शव के साथ चार हथियार व अन्य नक्सल सामग्री बरामद किया गया । 

Balod: जोगी कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होंगे ये नेता, ऐसा है इनका राजनीतिक सफर, देखिए Video

मुठभेड़ में घायल जवानों को एयर लिफ्ट कर एक जवान को जगदलपुर व एक को बासागुड़ा बटालियन में उपचार हेतु लाया गया।

(Bijapur)जानकारी के अनुसार जहां दोनो  जवान खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।  पुलिस नक्सलियों के मुठभेड़ में 2 जवान आरक्षक चंद्रु कडती और आरक्षक संदीप घोष घटनास्थल पर घायल हो गए । ज़िला बल और कोबरा में पदस्थ हैं दोनों घायल जवान।  पामेड़ थाना से  STF, DRG, और कोबरा के जवान निकले थे एंटी-नक्सल आपरेशन पर वही करीब सुबह साढ़े दस बजे के बीच जंगल के पहाड़ी इलाको में हुई मुठभेड़ । जानकारी के अनुसार पामेड़ थानाक्षेत्र के भट्टिगुड़ा के मुकराजगट्टा की पहाड़ी में हुआ है मुठभेड़। एस पी कमलोचलन कश्यप ने दी जानकारी ।

Related Articles

Back to top button