राजनीति

Bihar: नीतीश की ‘ताजपोशी’, बीजेपी –जेडीयू से 7-7 मंत्री लेंगे शपथ, भाजपा के 2 उपमुख्यमंत्री

पटना। (Bihar) बिहार की सियासत के लिए आज का दिन काफी खास है. आज सातवीं बार नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. आज राजभवन में शाम 4.30 बजे राज्यपाल फागू चौहान नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.

(Bihar)मंत्री पद तय करने के लिए हर 7 सीट पर दो मंत्री का फॉर्मूला निकाला गया है. इसके तहत आज करीब 16 मंत्री शपथ ले सकते हैं. इनमें  7 BJP, 7 JDU, 1 HAM और 1 VIP के कोटे से मंत्री बन सकते हैं.

Raipur: जब पति की शिकायत लेकर पत्नी पहुंची थाने, लगाया ये आरोप, जानिए क्या है पूरा माजरा

(Bihar)बता दें कि संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक 243 सदस्यों वाली बिहार विधानसभा में 36 मंत्री बन सकते हैं. हालांकि नीतीश कुमार के कैबिनेट की ज्यादातर सीट अभी खाली ही रहेंगी. इस वक्त 16 मंत्रियों के शपथग्रहण की खबरें आ रही हैं. सूत्रों के मुताबिक जेडीयू की ओर से आज बिजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, विजय चौधरी, श्रवण कुमार और लेसी सिंह मंत्री बन सकते हैं. कुछ और नाम का तय होना बाकी है.

Robbery: चोरी करने वाले युवकों को गांव वालों ने दी सजा…पेड़ से बांधकर की….जब पिटाई का वीडियो हुआ वायरल……तब पुलिस ने…..पढ़िए

इधर बीजेपी की ओर से तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, नंद किशोर यादव, प्रेम कुमार और मंगल पांडेय मंत्री बन सकते हैं. तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को डिप्टी सीएम बनाने की चर्चा है. इस तरह से बिहार में इस बार 2 डिप्टी सीएम बन सकते हैं. बीजेपी की ओर से भी कुछ नाम पर अंतिम मुहर लगनी बाकी है.

Related Articles

Back to top button