Corona पर बड़ी खबर , इस जिले के एसपी की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, कुछ दिन से खराब चल रही थी तबियत

कांकेर। (Corona) जिले के एसपी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कांकेर एसपी एमआर अहिरे की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से कांकेर एसपी एमआर अहिरे की तबियत ठीक नहीं थी। जिसके बाद एसपी ने अपना टाइफाइड टेस्ट कराया।
(Corona) टाइफाइड के इलाज के बावजूद उनका बुखार कम नहीं हो रहा था। जिसके बाद उन्होंने कोरोना जांच कराया। कोरोना के एंटीजन टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
Drugs: सफेद पाउडर का काला कारोबार, पुलिस ने कसा शिकंजा, हत्थे चढ़े 7 ड्रग पैडलर, अब….
(Corona) बता दें कि इसके पहले प्रदेश के कई एसपी और पुलिस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। डीजी आरके विज और डीआईजी ओपी पाल भी दो बार कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
Bribe: इनको नहीं है डर! काम के एवज में घूस, अब एसीबी ने शाखा प्रबंधक और चपरासी को रंगे हाथों पकड़ाhttps://khabar36.com/bribe-they-have-no-fear/