Uncategorized
Balrampur: नक्सलियों ने महिला सरपंच को दी जान से मारने की धमकी, घर में पर्चा फेंककर 10 लाख रुपए की मांग

बलरामपुर। (Balrampur) नक्सली अपनी कायराना करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं। नक्सली ने चांदो थाना क्षेत्र में खजुरियाडीह की महिला सरपंच को जान से मारने की धमकी दी है। (Balrampur) नक्सलियों ने घर में पर्चा फेंककर 10 लाख की रु की मांग की है।
(Balrampur) पैसा नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। चांदो थाना क्षेत्र के इस मामले की एएसआई टिकेश्वर यादव ने पुष्टि की है।
Mungeli: रेंजर ने ऐसा क्या काम किया कि 2 पत्रकारों ने ब्लैकमेल कर ऐंठे 95 लाख रुपए?…पढ़िए