बालोद

Balod: हाथियों की दस्तक, ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी…वन विभाग और पुलिस फोर्स अब दे रही पहरा…Video

शिव जायसवाल@बालोद। (Balod) जिले के डौण्डी वन परिक्षेत्र के वनॉचल क्षेत्र मे इन दिनों हाथियों के एक दल ने अपना डेरा जमाया हुआ है। दिन के उजाले मे तो ये दल गॉव के आसपास जंगल मे रहते हैं। लेकिन शाम होते हि इनका रूख गॉव  की तरफ हो जाता है। हाथियों की मौजूदगी से वहां के आसपास के गांवों के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

बीते मंगलवार को हाथियों का दल जबकसा गांव के पास कच्चे रास्ते से सटे जंगल में मौजूद रहा। (Balod) दल में से एक बड़ा हाथी कच्चे रास्ते के पास मौजूद था। हाथी का आमना सामना मोटरसायकल से जा रहे भाई बहन से हो गया। दोनों भाई बहन ने अपनी जान बचाकर उसी रास्ते से वापस भागे.

Corona: फिर बढ़ रही मरीजों की संख्या, पिछले 24 घंटे में 50 हजार से अधिक नए केस, इतने मरीजों की मौत

(Balod) पिछले 15 दिनो से हाथियो का दल इसी क्षेत्र मे मौजूद है। अब वन विभाग व पुलिस फोर्स रात्रि के समय  क्षेत्र के अलग अलग गॉव मे ग्रामीणो के साथ अलाव जलाकर रतजगा कर रहे हैं। ताकि हाथियो से ग्रामीण सुरक्षित रह सके।

कांकेर जिले की ओर बढ़ गए थे हाथी

हाथियो का यह दल तीन बार कॉकेर जिला मे आगे बढ़ गया था। लेकिन ग्रामीणों से परेशान होकर वापस वनांचल क्षेत्र की ओर पहुंच गए। पिछले 15 दिनो से यह दल इसी क्षेत्र के जंगल मे मौजूद है। इन्ही जंगलो से लगे कई छोटे छोटे गॉव है।

वन विभाग और पुलिस फोर्स ने ग्रामीणों को किया अलर्ट

वन विभाग व पुलिस फोर्स द्वारा इन गॉवो के ग्रामीणो को हाथियो से सुरक्षित रहने पूरी तरह अलर्ट कर दिया गया है। शाम चार बजे के बाद ग्रामीणों को गॉव से बाहर नही निकलने की हिदायत इनके द्वारा लगातार दी जा रही है। ग्रामीणों को .जंगल की ओर जाने मे मनाही कर दी गई है। इन हाथियो से ग्रामीणो को सरक्षित रखने वन विभाग व पुलिस फोर्स द्वारा अलग अलग टीम बनाकर गॉवो मे मौजूद है।

रात में वन विभाग और पुलिस फोर्स दे रहे पहरा

वन विभाग व पुलिस फोर्स द्वारा रात्रि के समय  क्षेत्र के अलग अलग गॉव मे ग्रामीणो के साथ अलाव जलाकर रतजगा कर रहे हैं। यही नही कच्चे धर मे निवास कर रहे ग्रामीणो को चार बजे के बाद गॉव के पक्के मकानो में शिफ्ट कर दिया जा रहा है। खासकर ग्राम लिमउडीह, केकती पारा, खलारी पारा, सुरडोंगर, दीगवाड़ी, खुर्सीटिकुर, जबकसा, मदरदा, और रजोलीडीह गॉव में वन विभाग व पुलिस फोर्स लगातार सर्चिग कर रही है।

Related Articles

Back to top button