सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: रोजगार सहायकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल,5 वें दिन संघ का धरना प्रदर्शन रहा सफल

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Ambikapur) राज्य के समस्त रोजगार सहायक अपने-अपने ब्लॉक पर मांगों को लेकर 30 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं।

(Ambikapur) सरगुजा जिले के लुंड्रा जनपद क्षेत्र के समस्त रोजगार सहायकों संघ के बैनर तले 5 वें दिन ब्लाक मुख्यालय के सामने यात्री प्रतीक्षालय में धरना पर बैठे हैं।

Bilaspur: चोरों की हिम्मत तो देखो! नेता प्रतिपक्ष के वकील के यहां चोरो ने बोला धावा, लाखों का सामान ले उड़े चोर….

(Ambikapur) रोजगार सहायकों की मांग ग्रेड पे निर्धारण करते हुए नियमिती करण,रोजगार सहायक संघ द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर कराए जा रहे विभिन्न कार्य जैसे प्रधानमंत्री आवास,स्वच्छ भारत मिशन, बेस लाइन सर्वे,14 वें वित के कार्य,राशन कार्ड नवीनीकरण कार्य को आदि को दृष्टि गत रखते हुए मध्यप्रदेश के तर्ज पर सहायक सचिव नियक्ती किया जाए।

3,पंचायत सचिव पद पर ग्राम रोजगार सहायकों को वरियता के आधार पर सीधी नियुक्ति किया जाए। रोजगार सहायकों का कहना है कि सरकार हमारी मांग को जरूर पूरा करेगी। इसी उम्मीद में आज धरना प्रदर्शन में रोजगार सहायक प्रकाश केरकेट्टा ,मनीष गुप्ता,सतीश सोनी ,दिलीफ़, संतोष यादव, इम्तियाज ,उमेश गुप्ता,संदीप गुप्ता, राजेश, तारा टोप्पो,विराजो ,अनिमा, तिहारो कीर्ति कला सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button