Uncategorized
Bilaspur: चोरों की हिम्मत तो देखो! नेता प्रतिपक्ष के वकील के यहां चोरो ने बोला धावा, लाखों का सामान ले उड़े चोर….


बिलासपुर। (Bilaspur) प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक के अधिवक्ता विवेक शर्मा के घर में चोरों ने धावा बोला है। वकील रामा लाइफ सिंटी V-25 में रहते थे। (Bilaspur) उनके पिता भी जस्टिस हैं। रविवार को वे अपने किसी जरूरी काम से रायपुर गए हुए थे। रात को वहीं ठहर गए।
(Bilaspur) सुने मकान का फायदा उठाकर चोर ताला तोड़कर अंदर घुसे। घर में मौजूद एक लाख तीस हजार नगद के अलावा चांदी की मूर्ति और अन्य सामान लेकर चोर चोरी करने में सफल रहे।
इधर चालाक चोरं ने सीसीटीवी का सीडीआर भी निकाल दिए हैं। जब अधिवक्ता रायपुर से लौटे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई , जिन्होंने पुलिस को सूचना दे दी है।
One Comment