मध्यप्रदेश

Accident: हादसा, लोहे से भरा ट्रक पुल तोड़ जा गिरा नीचे, 5 श्रमिक और 1 चालक की दर्दनाक मौत, केबिन चकनाचूर

बैतूल। (Accident) जिले में सरिया से भरे ट्रक पुल को तोड़कर नीचे जा गिरा. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. हादसा इतना भयावह था कि ट्रक पूरी तरह से चकनाचूर हो गया. लोहे के सरिया के नीचे दबे शवों को क्रेनों की मदद से बाहर निकाला गया. मृतकों में 5 श्रमिक और ट्रक ड्राइवर मौजूद हैं. श्रमिक घोड़ा डोंगरी के पीपरी गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

Chhattisgarh: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष के बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया, मोहन मरकान ने कही ये बात

(Accident) जानकारी के मुताबिक सरिया से भरा ट्रक चोपना से शाहपुर की तरफ जा रहा था। ट्रक में 10 टन से अधिक लोहा भरा था। इस बीच ट्रक जैसे ही तवा पुल पर चढ़ाई करना शुरू किया. वो अनियंत्रित होकर वापस पुल की तरफ आया. फिर नीचे जा गिरा। (Accident)  घटना के समय ट्रक में 5 श्रमिक और ड्रायवर मौजूद थे, जिनकी मौत हुई है, जबकि लोहे के कारण ट्रक का केबिन चकनाचूर हो गया है.

Ambikapur: नेता प्रतिपक्ष का कांग्रेस पर वार, मीडिया से चर्चा में क्या कहा धरमलाल कौशिक ने..सुनिए

Related Articles

Back to top button