Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
रायपुर

Bus operators strike from tomorrow: कल से थम जाएंगे यात्री बसों के पहिए, यात्री किराया बढ़ाए जाने की मांग को लेकर बस संचालकों का हड़ताल

रायपुर।  (Bus operators strike from tomorrow )यात्री किराया बढ़ाए जाने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ ने निर्णय लिया है। इसके तहत कल से यात्री बसों के पहिए थम जाएंगे। हड़ताल के कारण दैनिक यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। हड़ताल के चलते जिलों में चलने वाली 12 हजार से ज्यादा बसे नहीं चलेगी। (Bus operators strike from tomorrow )यहां तक की शहर से ग्रामीण इलाकों को जाने वाली बसे भी नहीं चलेगी।

Tribute to soldiers: कोरकोट्टी नक्सली हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि, जनप्रतिनिधियों सहित पुलिस विभाग से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी शामिल

(Bus operators strike from tomorrow )इधर बस संचालकों का आज प्रदेश स्तरीय धरना आज है। बस ऑपरेटर रायपुर के बुढ़ापारा स्थित धरना स्थल पर धरना देंगे। 2 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशभर के बस ऑपरेटर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

District Panchayat President became Messiah: दो परिवार के बीच मसीहा बनकर पहुँची जिला पंचायत अध्यक्ष, इलाज़ करवाने का उठाया बीड़ा

बस ऑपरेटरों की मांग- यात्री बस किराए में 40 फ़ीसदी की वृद्धि हो, उपयोग ना होने वाले बसों के टैक्स सरकार माफ करें। पेट्रोल डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि से बस संचालक परेशान चल रहे हैं।  

Related Articles

Back to top button