Chhattisgarh

Transfer: 5 इंस्पेक्टर समेत 4 थाना प्रभारियों का फेरबदल….SSP ने जारी किया आदेश..जानिए किसको मिली कौन कहां की जिम्मेदारी

रायपुर। (Transfer) पुलिस विभाग में फेरबदल हुआ है। राजधानी के 5 इंस्पेक्टरों समेत 4 थाना प्रभारियों का इधर से उधर फेरबदल किया गया है. एसएसपी ने तबादला आदेश जारी किया है।

Crime News: घोर कलयुग! बेटा बना शैतान..जन्मदाता पर कैरोसिन छिड़कर किया आग के हवाले…मौत

(Transfer) जानकारी के मुताबिक गौतमचंद गावडे को पंडरी थाना प्रभारी से सरस्वती नगर का प्रभारी बनाया गया है। जबकि सरस्वती नगर थाना प्रभारी रमेश मरकाम को पुलिस लाइन भेजा गया है।

Whatsapp पर लिखा ‘जिंदगी बाय-बाय’…ऊपर होगी मुलाकात….फिर किशोरी ने लगा ली फांसी..पुलिस जांच में जुटी

(Transfer) इधर कमला पुसाम रक्षित केंद्र से मुजगहन थाने का नया प्रभारी बनाया गया है।इंस्पेक्टर संजीव मिश्रा को रक्षित केंद्र रायपुर से टिकरापारा का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं याकूब मेमन को टिकरापारा थाना प्रभारी से पंडरी का नया थाना प्रभारी बनाया गया है

Related Articles

Back to top button