छत्तीसगढ़जिले

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद अरुण साव का बयान, बोले -महाघमंडी गठबंधन के लोग सनातन के खिलाफ जहर उगल रहे

बिपत सारथी@गौरेला पेंड्रा मरवाही। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद अरुण साव का बयान सामने आया है। 

महाघमंडी गठबंधन के लोग सनातन के खिलाफ जहर उगल रहे। इनको याद रखना चाहिए। जिन्होंने भी सनातन के खिलाफ बोला उनका हश्र क्या हुआ।

देश  सनातन और हिंदुत्व के खिलाफ बोलना इस महा घमंडी गठबंधन का हिडन एजेंडा है। पिछले 5 सालों में प्रदेश में केवल भ्रष्टाचार हुआ है। जनता कांग्रेस से छुटकारा पाना चाह रही है । जनता अब परिवर्तन चाह रही है , इसलिए हम परिवर्तन यात्रा निकाल रहे हैं । जनता प्रतीक्षा कर रही कब नवंबर आए और कमल का बटन दबाएं। कोटा सीट पर है भाजपा की खास नजर।

किसी जीतने वाले को ही मिलेगी टिकट,इस बार कोटा में इतिहास रचना है।

Related Articles

Back to top button