Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
महासमुंद

Mahasamund में 78 लाख रुपए जब्त, उड़ीसा से रायपुर पैसे जमा कराने को लेकर जा रहे थे आरोपी, चेंकिग के दौरान पुलिस ने पकड़ा, वाहन की डिक्की में मिला दो थैला

मनीष@महासमुंद। (Mahasamund) जिले के बसना पुलिस ने  78 लाख रुपए के साथ दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार आरोपी रुद्र कुमार और पंकज गुप्ता बरगढ़ उड़ीसा के रहने वाले हैं. वह दोनों कार से इतनी रकम लेकर रायपुर की ओर जा रहे थे। वाहन चेंकिग के दौरान पुलिस ने एनएच 53 पर खट्खटी के पास हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान दोनो व्यक्तियो के पास रुपये का कोई वैध दस्तावेज नही थे। दोनो ने पुलिस को बताया कि वे किराना का व्यवसाय करते है और पैसो को रायपुर स्टेट बैंक मे जमा कराने जा रहे थे। पुलिस ने धारा 102  जा० फौ ० के तहत जब्त के आयकर विभाग को सूचना दे दी है।

Raipur: लक्ष्मण झूला से कूदा युवक, वहां मौजूद नाविकों ने जान जोखिम में डालकर बचाई जान, पुलिस के पहुंचने के बाद अस्पताल में भर्ती, बारिश की वजह से झूले पर थे कम लोग

(Mahasamund) आप को बता दे कि राष्ट्रीय राज्यमार्ग 53 खट्खटी रोड़ ओव्हर ब्रीज बसना के उपर वाहन चेकिंग किया जा रहा था। उसी समय एक संदिग्ध स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक OD 17L 3141 को ओड़िसा की ओर से आते पुलिस ने देखा । जिसें खट्खटी चेकिंग पाइंट पर रोका। जिनसे पुलिस ने पूछताछ की। जवाब संतोषप्रद नही मिलने पर वाहन की चेकिंग की गयी, तो वाहन की डिक्की मे स्टेपनी टायर वाले स्थान पर दो थैला मिला।

Chhattisgarh: फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पाने वाले पर गिरी गाज, सामान्य प्रशासन विभाग ने संबंधित विभाग को कार्रवाई के दिए निर्देश, 267 कर्मचारियों के नाम आए सामने

(Mahasamund) थैला को खोलकर पुलिस ने चेक किया तो  नगदी 78,00,000 रूपयें मिलें। पुलिस ने जब पैसो के संबंध मे पूछताछ की तो इन्होने किराना दुकान संचालित करने की बात कहते हुवे इन पैसो को भारतीय स्टैंट बैंक रायपुर जमा करने हेतु ले जाना बताया । पुलिस ने पैसे का वैधानिक दस्तावेज दिखाने को कहा तो इनके द्वारा कोई भी वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। पुलिस धारा 102 जा०फौ0 के तहत रुपये को जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दे दी और आगे की कार्यवाही  करते हुए पूछताछ कर रही है ।

Related Articles

Back to top button