Ground Wne Bottles: जब जमीन के भीतर से निकलने लगी बीयर की बोतले…उमड़ा शराब प्रेमियों का हुजूम…इसके पीछे की सच्चाई जानकर दंग रह जाएंगे आप…

बलौदाबाजार। (Ground Wne Bottles) जिले के ग्राम भरसेला में जमीन से शराब निकलने की खबर सामने आई है. जैसे ही इसकी खबर शराब प्रेमियों को लगी. मौके पर बड़ी संख्या में पहुंचने लगे, और अपने साथ सैकड़ो बीयर की बोतले ले गए. फिर अचानक पीने के बाद लोग बीमार पड़ने लगे. एक व्यक्ति की हालत गंभीर हो गई. जिसे 108 की सहायता से अस्पताल भेजना पड़ा.
(Ground Wne Bottles) मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक प्रमोद शर्मा पुलिस और अपने साथियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. (Ground Wne Bottles) जमीन की खुदाई के लिए जेसीबी बुलाई गई. खुदाई के दौरान जमीन के भीतर सैकजड़ों की संख्या में बीयर की बॉटल निकलने लगी. जमीन के नीचे से 210 बीयर की बोतल निकाली जा चुकी है.जिसमें हालमार्क लगा हुआ है.
विधायक ने जिला आबकारी अधिकारी पर लगाया आरोप
विधायक प्रमोद शर्मा ने जिला आबकारी अधिकारी पर अवैध शराब की बिक्री में संलिप्तत होने का आरोप लगाया. विधायक ने इस पूरे मामले की जांच करवाने और दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है.