क्राईम
Robbery: राजधानी बेखौफ लुटेरे…..ऑयल डलवाने पहुंचे पेट्रोल पंप, पाउच काटने के लिए झूका कर्मचारी, जेब में रखे 39 हजार रुपए लेकर हुए फरार

रायपुर। (Robbery) राजधानी में लूट की वारदात लगातार बढ़ रही है। अपराधी बेखौफ हो गए हैं। मोवा अंडरब्रिज के नीचे स्थित पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात हुई है। साई बाबा पेट्रोल पंप कर्मचारी से 39 हजार रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया गयाहै।
पेट्रोल भराने आये दो युवकों ने अंजाम दिया। लुटेरों ने ऑयल डलवाने के बहाने पेट्रोल पंप पहुंचे थे। (Robbery) जैसे ही कर्मचारी पाउच काटने के लिए झूका, जेब में रखे 39 हजार रुपए लेकर लुटेरे फरार हो गए। सूचना के बाद मोवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।