सूरजपुर

young man drowned in river: मछली मारने के दौरान उफान पर आया नदी, युवक का पैर फिसला, दो दिनों की तलाश के बाद नहीं मिला सुराग

अंकित सोनी@सूरजपुर। (young man drowned in river) जिले के दुरस्थ क्षेत्र बिहारपुर में नदी में बहे एक युवक का दो दिन बाद भी पता नही चल सका है. दरअसल मध्यप्रदेश कि सीमा से सटे बिहारपुर इलाके के रकसकंडा जल प्रपात में रविवार को युवक अशोक अपने भाई और पिता के साथ मछली मारने गया था.

(young man drowned in river) जहां मछली मारने के दौरान नदी में उफान आ गया और युवक फिसल कर पानी मे बह गया. जिसकी तलाश के लिए स्थानीय पुलिस समेत जिले के गोताखोर पिछले दो दिनो से तलाश कर रहे हैं.लेकिन युवक का कोई सुराग अब तक हाथ नही लग सका है.

Chhattisgarh Assembly Session: विपक्ष ने कहा-टीएस सदन छोड़कर चले गए तो मंत्री नहीं, पलटवार में सत्तापक्ष ने कहा- लालकृष्ण आडवाणी भी सदन छोड़कर गए थे बाहर

(young man drowned in river) ऐसे में जिले के एडिशनल एसपी हरीश राठौर ने बताया कि रकसकंडा जलप्रपात के नदी मे डुबे युवक कि तलाश जारी है. जिसके लिए बिहारपुर इलाके से सटे मध्यप्रदेश के पुलिस थानो से भी संपर्क किया गया है.

Related Articles

Back to top button