छत्तीसगढ़सूरजपुर

बारिश से छलका बांध… जिला मुख्यालय से टूटा ग्रामीणों का संपर्क…कई गांवों को कराया गया खाली

सुरजपुर। जिले के विकासखंड ओड़गी क्षेत्रार्गत ग्राम चिकनी स्थित बांध के किनारे बसा बलहीपानी गांव है। यह गांव पहाड़ियों और जगलों से घिरा हुआ है। गांव में दर्जनों परिवार निवास करते हैं। यहाँ के ग्राम वासियों को मुख्यालय तक पहुंचाने के लिए बांध के ऊपर बने मार्ग का ही उपयोग करना पड़ता है। इसके अलावा ग्रामीणों को मुख्यालय से जोड़ने के लिए अन्य कोई रास्ता का विकल्प नहीं है। । इधर बारिश के पानी से बिगड़ी बांध की स्थिति को देखते हुए मौके पर पहुंची जिला प्रशासन व पुलिस की टीम ने बांध के डुबान क्षेत्र के आसपास गांवों को खाली करा कर ग्रामीणों को ऊंचे स्थानों पर भेजने का काम शुरू कर दिया है। बलहीपानी के ग्रामीणों को अब तक डुबान क्षेत्र से बाहर नहीं निकाला जा सका है। क्योंकि बलहीपानी गांव तक पहुंचने के लिए एक मात्र रास्ता बांध के ऊपर से होकर गुजरता है और ओवरफ्लो होने के कारण बांध के ऊपर से लगातार पानी गिर रहा है।

ग्रामीणों को डुबान क्षेत्र से निकालने में टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। संभावित खतरे को देखते हुए मुनादी कराकर ग्रामीणों को बांध की ओर से नहीं जाने की सलाह दी जा रही हैं। चिकनी स्थित वेनिका पावर प्लांट से प्रतापपुर के खजूरी गांव में स्थित 33 केवी की क्षमता वाले सबस्टेशन को बिजली की सप्लाई दी जाती है। इसके अलावा जब वेनिका पावर प्लांट में बिजली का उत्पादन ज्यादा होने लगता है तो सुरजपुर जिले से सटा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर तक भी बिजली की सप्लाई दी जाती है। हालांकि अभी तक वेनिका पावर प्लांट से प्रतापपुर को दी जा रही बिजली की सप्लाई बाधित नहीं हुई है। अभी भी वेनिका पावर प्लांट का सही तरीके से काम करना बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button