Uncategorized

Entertainment इंडस्ट्री पर फिर टूटा दुखों का पहाड़, अब इस मशहूर अभिनेत्री ने दुनिया को कहा अलविदा, यहां मिली लाश

मुंबई। (Entertainment) साल 2020 बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक के लिए अच्छा नहीं रहा. कई मशहूर सितारों ने दुनिया को अलविदा कह दिया. अब मशहूर साउड एक्ट्रेस और वीजे चित्रा की मौत हो गई है. वो होटल के रूम में मृत पाई गई है.

(Entertainment)प्रथम दृष्टया में यह मामला सुसाइड का बताया जा रहा है. वीजे चित्रा ने देर रात शूटिंग की थी. शूटिंग के बाद उन्होंने अपने होटल रूम में भी चेक इन किया था. लेकिन बाद में होटल की रिसेप्शनिस्ट को उनके मृत होने की जानकारी मिली और तुरंत पुलिस को इस बारे में बताया गया.

शुरुआती जांच में जरूर ये एक सुसाइड केस बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस जांच के बाद ही स्थिति साफ होती दिखेगी. मालूम हो कि चित्रा का परिवार भी चेन्नई में ही रहता है.

(Entertainment)उन्होंने इसी साल अगस्त में बिजनेसमैन हेमंत रवि से सगाई की थी. ऐसे में चित्रा का सुसाइड जैसा कदम उठाना सभी को हैरान कर रहा है.

अभी तक चित्रा के परिवार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. हेमंत की तरफ से भी कुछ नहीं बताया गया है.

Related Articles

Back to top button