छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

थैले पर बना मिला कमल का निशान, 300 साल और थैला जब्त 

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। विधानसभा चुनाव आते ही मतदाताओ को लुभाने के लिए कई तरह के हथकंडे प्रत्याशियों द्वारा उठाए जाते हैं तो वहीं ग्राम लटोरी में बीती रात भाजपा प्रत्याशी राजेश अग्रवाल वाला थैला मिला है. जिसमें कमल फूल का निशान हुआ है. इस तरह के 300 से अधिक साल, 300 करीब थैला सहित इंनोवा कार को उडनदस्ता टीम ने जप्त कर लिया है. आपको बता दे की छत्तीसगढ़ में चुनाव होने की वजह से आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है. जिसमें किसी भी तरह से मतदाताओं को लुभाने जैसे सामग्रियों की धड़ पकड़ करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा उडनदस्ता टीम का गठन किया गया है. इसी कड़ी में ग्राम लटोरी के पास गांव वालों ने एक इनोवा में थैला और साल बताते हुए देख लिया. जिसके बाद गांव वालों ने इनोवा कार को रोक दिया. वही मौके से गुजर रही उडनदस्ता टीम ने जांच किया तो 300 से अधिक साल और भाजपा प्रत्याशी वाला थैला बरामद किया गया है. जिसे लखनपुर थाने में ले जाकर जप्ती की कार्यवाही की गई है।

Related Articles

Back to top button