मध्यप्रदेश

MP: श्मशान में चिता से जब उठ खड़ा हुआ मुर्दा….ओम-ओम की आवाज से चलने लगी थी सांसे…मुक्तिधाम में मची खलबली

अशोकनगर। (MP) कोरोना से हर दिन हजारों मौते हो रही है. कुछ ऐसे वाकये भी सामने आ रहे, जो लोगों को हैरान कर दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला एमपी के अशोकनगर जिले से सामने आया है. जहां परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान ले गए. चिता की लकड़िया तैयार कर शव को उसके ऊपर रखा गया. (MP) अचानक से चिता पर से मुर्दा उठकर बैठ गया, और ओम-ओम की आवाज निकलाने लगा. इसे देख मुक्तिधाम में खलबली मच गई. इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर और एम्बुलेंस को फोन किया. मु

मुक्तिधाम में डॉक्टर भी पहुंचे और एम्बुलेंस भी पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद भी परिजन नहीं माने तो उस मृतक को फिर जिला अस्पताल ले गये जहा उसकी जांच हुई पर वहां भी उसे मृत घोषित कर दिया गया.

पूरा मामला अशोक नगर का है जहां अनिल जैन नाम के युवक की तबीयत खराब होने के कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था. करीब 15 दिनों से वह जिला अस्पताल में भर्ती था. मृतक के भाई का कहना है कि उसे कोरोना की शिकायत थी और गुरुवार सुबह डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया पर जब हम उसे मुक्तिधाम लेकर आये तो उसके शरीर में हलचल हुई और ओम, ओम की आवाज भी आई और वह उठ कर बैठ गया

इसके बाद डॉक्टर की टीम आई और उसे मृत घोषित कर दिया गया. परिजनों का आरोप है कि जिला अस्पताल में मृतक जिंदा था. परिजन अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगा रहे हैं.    

Related Articles

Back to top button