देश - विदेश

Delhi: महिला और पुरुष ने आत्महत्या की कोशिश, SC के गेट नंबर डी से कर रहे थे घुसने की कोशिश, कोई प्रूफ्र नहीं मिलने पर सुरक्षाबलों ने रोका, वहीं दोनो ने लगाई आग, हॉस्पिटल में भर्ती

नई दिल्ली। (Delhi) सुप्रीम कोर्ट के गेट के बाहर एक महिला और पुरुष ने खुद को आग लगा ली. बताया जा रहा है दोनों गेट नंबर डी से अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने बगैर आईडी के अंदर जाने से रोक लिया.

Koreya: लड्डू से तौले गए विधानसभा अध्यक्ष, जिला बनाने की घोषणा के बाद जश्न में डूबा शहर, विधानसभा अध्यक्ष और नगरीय प्रशासन मंत्री का जमकर स्वागत, जनता के साथ जमकर थिरके विधायक

इसके बाद ही दोनों ने आग लगा ली. (Delhi)उनको फटाफट पुलिस वैन से हॉस्पिटल लेकर जाया गया. जानकारी के मुताबिक, उनको राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल लेकर जाया गया है.

Chhattisgarh: विधानसभा अध्यक्ष के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया, कहा- कांग्रेस में आपस की राजनीति बिखरी, यह आपसी फूट का नतीजा, ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले पर रमन सिंह का बयान

(Delhi)मौके से पुलिस को एक बोतल भी मिली है. आशंका है कि बोतल में ही ज्वलनशील चीज साथ लेकर दोनों आए थे और खुद को उसी से आग लगा ली.

Related Articles

Back to top button