

बिपत सारथी@गौरेला पेंड्रा मरवाही। (Violation) जिले में कंटेनमेंट जोन का पालन नहीं करने वाले 3 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बता दें कि कोरोना केस मिलने के बाद इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। (Violation) लेकिन नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए 3 लोग साप्ताहिक बाजार करने के लिये निकल गये। (Violation) जिसकी सूचना मिलने पर पेंड्रा पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
This text is worth everyone’s attention.
Where can I find out more?