राजनीति
Video: बृहस्पति सिंह पर भड़के राज्यसभा सांसद……जानिए विधायक को लेकर रामविचार नेताम ने क्या कहा….

रायपुर। (Video) राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने बृहस्पति सिंह को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बृहस्पति ने क्षेत्र को कंलकित कर दिया है। (Video) मुझ पर भी आरोप लगाए थे। बृहस्पति मुझसे मांफी मांगे। नही तो उन पर मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा।