रायपुर। (Corona) प्रदेश में आज 1045 नए मरीज मिले हैं। जबकि 1570 मरीज स्वस्थ होने होकर वापस लौट चुके हैं। 14 हजार के करीब एक्टिव केस हैं। (Corona) प्रदेश में आज कोरोना से 11 मरीजों ने दम तोड़ा है।
(Corona) रायपुर में आज सर्वाधिक 173 नये मरीज मिले हैं, वहीं दुर्ग में 97, राजनांदगांव में 91, बालोद में 39, बेमेतरा में 15, कबीरधाम में 5, धमतरी में 47, बलौदाबाजार में 43, महासमुंद में 80, गरियाबंद में 16, बिलासपुर में 71, रायगढ़ में 80, कोरबा में 52, जांजगीर में 46, मुंगेली में 7, जीपीएम में 16, सरगुजा में 37, कोरिया में 13, सूरजपुर में 41, बलरामपुर में 20, जशपुर में 13, बस्त,र में 7, कोंडगांव में 15, दंतेवाड़ा में 1, सुकमा में 1, कांकेर में 15, नारायणपुर में 1 और बीजापुर में 3 नये मरीज मिले हैं।
कोरबा में आज दो लोगों की मौत हुई है, वहीं दुर्ग में भी 2 संक्रमितों ने दम तोड़ा है। वहीं राजनांदगांव, बालोद, बेमतेरा, रायपुर, रायगढ़, जांजगीर और सरगुजा में 1-1 संक्रमितों की मौत हुई है।