Janjgir news: फिर सिस्टम की नाकामी आई सामने, बारिश ने उजाड़ा गरीब का आशियाना, देखिए

लाला उपाध्याय@जांजगीर-चांपा। (Janjgir news) जिले के जनपद पंचायत डभरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत लटियाडीह में कच्चा मकान भरभराकर ढह गया। इस हादसे में पति, पत्नी और दो बच्चे बाल- बाल गए। किसी तरह इस जर्जर मकान में ग्रामीण का परिवार गुजर कर रहा था। लेकिन अब ग्रामीण का आशियाना अब पूरी तरह से उजड़ गया है।
पीएम आवास योजना के तहत हर गरीब को पक्का मकान देने की प्रधानमंत्री की योजना धरी की धरी रह गई।
परिवार के पास नहीं है रहने की जगह
(Janjgir news)अब परिवार के पास रहने के लिए कोई जगह नहीं है। पीएम आवास के लिए पंचायत से लेकर अधिकारियों तक चक्कर काट कर थक गया। आखिर में जो छोटा सा कच्चा खपरैल का आशियाना वह भी बारिश ने तोड़ दिया।
कई सरपंच बने लेकिन आजतक कुछ नहीं हुआ
ग्रामीण प्रेमलाल बंजारा ने बताया कि 20 साल बीत चुके ग्राम पंचायत में कई सरपंच बन चुके हैं। ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव, जनपद पंचायत के सीईओ को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कई बार आवेदन देकर थक चूका हुं। मगर अभी तक गांव के सरपंच सचिव के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। जिस कारण प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं मिल पाया। जब भी पंचायत में पूछते हैं।
Sushant Case: रिया और श्रुति मोदी की चैट की सच्चाई?.कौन सा वादा सुशांत ने किया था रिया से?…पढ़िए
(Janjgir news)तो नाम आने का बहाना कर बाद में आने की बात कही जाती है। कई पंचवर्षीय योजना निकल गई। मगर आज तक प्रेमलाल बंजारे को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया। जिससे वह अपनी छोटी से कच्चे मकान में रह कर गुजर बसर करता था। लगातार बारिश से मिट्टी का कच्ची मकान धस कर गिर गया। जिससे उसमें रह रहे दोनों पति-पत्नी बाल-बाल बचे अभी उनका आशियाना उजड़ गया है।
दूसरे के घर गुजर बसर करने का मजबूर परिवार
अभी दोनों पति पत्नी गांव के एक ग्रामीण के मकान में शरण ले कर रह रहे हैं। परिवार को बार बार आशियाना की चिंता सताए जा रही है आज तक उसे प्रधानमंत्री आवास नहीं मिल सका।