छत्तीसगढ़कोंडागांव

नदी में बाइक धो रहा था युवक…पानी के तेज बहाव में बहा….

कोंडागांव। मोटरसाइकिल धोने के दौरान एक युवक बाइक समेत नदी में बह गया..सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवक की जान बचाई. जानकारी के मुताबिक फरसगांव निवासी 47 वर्षीय जानभद्र सरकाररविवार की शाम को अपनी मोटरसाइकिल को नदी में धो रहा था। तभी पानी की तेज बहाव के कारण वह मोटरसाइकिल समेत बह गया। तत्काल जिले के बाढ़ बचाव दल को भेजा गया… युवक को तुरंत बचाने का भी प्रयास किया गया…मगर नदी का बहाव तेज और झाडियों की वजह से युवक का रेस्क्यू नहीं हो पाया… फिर जिला सेनानी संजय मिश्रा द्वारा जगदलपुर एसडीआरएफ टीम से मदद मांगी गई और बताया कि एक व्यक्ति बीच नदी में पेड़ पर चढ़ा हुआ है। सूचना मिलने पर तुरंत जिले से एसडीआरएफ टीम को भेजा गया। टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर रात के अंधेरे में झाडिय़ां के बीच पेड़ पर चढ़े हुए जानभद्र सरकार को सुरक्षित बाहर निकाल कर पुलिस के सुपुर्द किया गया।

Related Articles

Back to top button