Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
बिज़नेस (Business)

अनिल अंबानी के इस शेयर का भाव तीन साल में 1 से पहुंचा 31 रुपए

मुंबई। अनिल अंबानी की कंपनी रिलायं पावर के शेयर (Reliance Power Share) गुरुवार, 4 जनवरी को 19.46 प्रतिशत उछलकर 31 रुपये पर पहुंच गया, जिस कारण इसके भाव 52 वीक के हाई लेवल पहुंच गया. ये पिछले पांच कारोबारी सत्र से लगातार उछाल पर कारोबार कर रहा है. पांच कारोबारी दिनों के दौरान इसके शेयर में 38 फीसदी की तेजी आई है.

पांच करोबारी दिनों के दौरान अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी के शेयरों को लोगों ने खूब खरीदा है. आज इस शेयर में भारी मात्रा में कारोबार हुआ और बीएसई पर करीब 6.64 करोड़ शेयरों में बदलाव देखा गया. यह दो सप्ताह के औसत वॉल्यूम 2.46 करोड़ शेयरों से कहीं अधिक था. काउंटर पर टर्नओवर 187.97 करोड़ रुपये और इसका बाजार पूंजीकरण 11,254.42 करोड़ रुपये है. रिलायंस पावर के 55,88,485 शेयरों के बिक्री ऑर्डर के मुकाबले 3,46,71,780 खरीद ऑर्डर थे.

रिलायंस पावर के शेयर ने पिछले एक महीने में 39 फीसदी, एक साल में 112 फीसदी और तीन साल में दमदार 3000 फीसदी का रिटर्न दिया है. आज से तीन साल पहले यानी साल 2020 में रिलायंस पावर का शेयर महज 1 रुपये का था, जो अब बढ़कर 31 रुपये पर पहुंच गया है. इस दौरान शेयर ने 31 गुना रिटर्न दिया है.

Related Articles

Back to top button