सूरजपुर

Video: सांसों को ऑक्सीजन की जरूरत, इधर बेबस हुआ प्लांट का मालिक, रोते हुए सुनाया हाल

अंकित सोनी@सूरजपुर। (Video) जिले में संचालित संभाग का इकलौते ऑक्सीजन प्लांट के मालिक ने हाँथ खड़े कर दिये है जिससे पूरे संभाग में ऑक्सीजन सप्लाई का संकट गहरा सकता है। वहीं आज कोरिया जिला अस्पताल में बड़ा संकट टल गया ।वहां से जिला प्रशासन की एक टीम खुद ऑक्सीजन की टंकी लेने पहुँची थी और अपने साथ 18 ऑक्सीजन की टंकी साथ ले गई तब जाकर कोरिया जिला में आने वाला संकट टल गया। तो वहीं प्लांट के मालिक अंजनी सिंघल ने इस कार्य मे अपनी पूरी ताकत झोंकने के बाद भी अब बेबस असहाय महसूस कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि पूरे संभाग को ऑक्सीजन चाहिए लेकिन सहयोग करने कोई भी तैयार नही है ।

इसके अलावा उनके स्टाफ़ के साथ मारपीट भी की जा रही है। (Video) प्लांट के संचालक की माने तो उनकी क्षमता 1500 टंकी भरने की है और खपत करीब एक हजार के आस पास है।(Video)  लेकिन उनके पास अभी लगभग 500 ऑक्सीजन टंकी भरने की ही व्यवस्था है। आप खुद तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से प्लांट के संचालक खुद बेबस नज़र आ रहे हैं। हालांकि प्लांट में उतपन्न हुए समस्या के बाद जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुँच कर व्यवस्था बनाने की मशक्कत में लगा है।

Related Articles

Back to top button