छत्तीसगढ़

Corona: मेडिकल कॉलेज में फूटा कोरोना बम, 14 डॉक्टर संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर बरपा रहा है. कोरोना वॉरियर्स भी इस खतरनाक संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. इधर राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज के 14 डॉक्टर कोरोना संक्रमित मिले हैं. शासकीय जिला चिकित्सालय अस्पताल बसंतपुर के 2 डॉक्टर पॉजिटिव मिले है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर बरपा रहा है. आज प्रदेश में 1059 केस मिले हैं. राज्य में अब संक्रमण दर 2.97 पर पहुंच गई है. इस जानलेवा वायरस से 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 21 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. राज्यों में 2977 एक्टिव केस हैं.

मंगलवार यानी की आज जारी हुए मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 1059 नए मामले दर्ज हुए हैं.  सोमवार को 698 नए केस सामने आए थे. वहीं कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 2977 है.

24 घंटे में 3 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में 3 लोगों की मौत हुई है. यहां अब तक कुल कोरोना से 3604 मौतें हो चुकी है. आज प्रदेशभर में कुल 35, 705 सैंपलों की जांच हुई. प्रदेश के 3 जिलों में कोरोना के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं. 12 जिलों में 1 से 10 के मध्य संक्रमित पाए गए हैं. 

Related Articles

Back to top button