क्राईम

Robbery: खेत से चुरा लिया था पंप, 24 घंटे के भीतर पहुंचा जेल, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

लाला उपाध्या@जांजगीर-चांपा। (Robbery)  डभरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिलाईगढ़ के किसान का विद्युत पंप

चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार हो गया।

खेत मे धान सिंचाई करने के लिए ग्रामीण किसान चमरुलाल साहू ने पंप लगाया था।

प्रार्थी चमरुलाल साहू पिता लखीराम साहू निवासी बिलाईगढ़ थाना डभरा ने 31 जुलाई को थाने पहुचकर रिपोर्ट दर्ज कराया था।

शिकायत में बताया कि 29 जुलाई को रात 9 से 10 बजे के करीब खेत में लगे पंप को कोई अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर

लिया है।

Congress ने कहा-कोल ब्लॉक मामले में सीएम ने छत्तीसगढ़ी स्वाभिमान के साथ-साथ लोगों के हक़ों और हितों की बात पुरजोर तरीके से रखी थी

(Robbery)  डजिसकी कीमत 10 हजार से अधिक की बताई जा रही है।

(Robbery)  डपुलिस ने आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया।

जिसके बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने (28) वर्षीय योगेश सिदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Delhi: केजरीवाल का ऐलान, डीजल की बढ़ती कीमत से दिल्लीवासियों को मिली राहत, जानिए पहले और अब में कितना हुआ बदलाव

आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया है।

 

Corona: कलेक्ट्रेट का एक अधिकारी कोरोना संक्रमित, बाकी अफसर हुए होम क्वारंटाइन, परिसर हो रहा सैनिटाइज

 

 

Related Articles

Back to top button