देश - विदेश

कुलगाम में मुठभेड़ के बाद दो आतंकी ढेर, ASP सहित पांच सुरक्षाकर्मी भी हुए घायल

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने एक एनकाउंटर में दो आंतकवादियों को ढेर कर दिया. पुलिस ने शनिवार को बताया कि कुलगाम जिले में एक मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए जबकि इस ऑपरेशन के दौरान एक अधिकारी सहित पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.

रिपोर्ट के मुताबिक जिले के देवसर इलाके के आदिगाम गांव में सुरक्षा बलों द्वारा सुबह-सुबह घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू करने के बाद आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती गोलीबारी में एडिशनल एसपी (यातायात) मुमताज अली गोली लगने से घायल हो गए.

उन्होंने कहा कि आतंकवाद विरोधी अभियान में शामिल चार सुरक्षाकर्मी मुठभेड़ में घायल हो गए. पुलिस ने कहा कि दो आतंकवादी के मारे जाने के बाद इलाके में बड़े स्तर पर सर्च अभियान चला रही है. मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उसके संगठन का पता लगाया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button