Elephant knock: इस जिले में हाथियों के दल ने फिर दी दस्तक, ग्रामीणों में दहशत का माहौल


संदेश गुप्ता@धमतरी। (Elephant knock) 21 हाथियों के दल ने धमतरी जिला में फिर से दस्तक दी है। रविवार की शाम गरियाबंद जिला पार करके हाथियों का दल मगरलोड ब्लाक पहुंचा। जहां से मोहेरा, जलकुंभी, होते मड़वापथरा तक आ गया है। हाथियों की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
आसपास के गांव में वन विभाग द्वारा मुनादी करा दी गई है। इस संबंध में रेंजर आरएन पांडे ने बताया कि पिछली बार जो हाथियों को दल आया था वही पुनः धमतरी में प्रवेश किया है। (Elephant knock)इसमें से एक नया मेहमान इनके साथ जुड़ गया है। नदी किनारे किनारे जलकुंभी होते हुए नीरई पहाड़ी के नीचे में अभी है । चंदा हाथी में लगे कॉलर आईडी से ट्रैक किया जा रहा है। (Elephant knock) खेत में धान के नुकसान की जानकारी अभी नहीं आई है ।किसानों द्वारा जानकारी देने पर शासन द्वारा निर्धारित मुआवजा दिया जाएगा ।रविवार शाम से अब तक लगभग 10 से 12 किलोमीटर चल चुके हैं।
erectile exercises video
erectile disorder dsm 5
do erectile pills work
erectile dysfunction symptoms
erectile home remedy
erectile aids