देश - विदेश

J-K: कुलगाम में सेना का बड़ा ऑपरेशन, 5 आतंकियों को उतारा मौत के घाट, मुठभेड़ जारी

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर (J-K) के कुलगाम में सेना ने बड़ी की है. कार्रवाई करते हुए 5 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है. कुलगाम के पॉमबे में तीन और गोपालपुरा में दो आतंकी मारे गए हैं.

(J-K)  बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने एक गुप्त जानकारी के आधार पर अपने ऑपरेशन को अंजाम दिया था. फिर कुलगाम के पॉमबे इलाके में तीन आतंकियों का सफाया कर दिया. सेना ने चारों तरफ से इलाके को घेर लिया था . उन्हें भागने का एक भी मौका नहीं दिया गया. सुरक्षाबलों ने सुरक्षा के लिहाज से पूरे इलाके में आवाजाही पर भी रोक लगा दी और ट्रैफिक को बिल्कुक सीमित कर दिया गया .

Surajpur: 40 हाथियों के दल ने मचाया उत्पात, ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, शत-विक्षत अवस्था में मिला शव, इलाके में दहशत

(J-K) इसके अलावा कुलगाम के ही गोपालपुरा इलाके में भी आतंकियों संग मुठभेड़ जारी है. वहां भी दो आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया है. ऐसे में सेना एक साथ दो जगहों पर एनकाउंटर को अंजाम दे रही है. मारे गए आतंकियों के नाम टॉप कमांडर अफाक सिकंदर, शकीर, हैदर और इब्राहिम शामिल है.

Related Articles

Back to top button