विशेष

Sushant Case: जांच और न्याय में हो रही देरी पर वकील ने ट्वीट कर जताई नाराजगी, तो एम्स ने कही ये बात, पढ़िए

मुंबई। (Sushant Case) अभिनेता सुशांत सिंह (Sushant singh) की मौत आत्महत्या थी या हत्या हुई थी. इसको लेकर एम्स की टीम द्वारा जांच भी किया गया. अब जांच और न्याय में हो रही लेटलतीफी से अब सुशांत के वकील विकास सिंह ने नाराजगी जताई है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि “CBI द्वारा सुशांत मामले को आत्महत्या के लिए उकसाए जाने से बदलकर हत्या के मामले में बदलने में हो रही देरी अब फ्रस्ट्रेशन हो रही है. (Sushant Case) वो डॉक्टर जो AIIMS की टीम का हिस्सा रहा है उसने मुझे बताया था कि जो तस्वीरें मैंने उसे भेजी वो बताती हैं कि ये 200 प्रतिशत गला घोंट कर मारे जाने का मामला है, सुसाइड नहीं.”

उधर एम्स  (AIIMS) के फॉरेंसिक चीफ सुधीर गुप्ता ने वकील विकास सिंह (Vikas Singh) के बयान पर कहा, “जांच अभी चल रही है. जो वो कह रहे हैं वो ठीक नहीं है. हम सिर्फ गले पर खिंचने के निशान और क्राइम सीन को देखकर इस नतीजे पर नहीं पहुंच सकते हैं कि ये हत्या है या सुसाइड. इसमें और जांच किए जाने की जरूरत है जो चल रही है और कोई नतीजा अब तक नहीं निकाला गया है.

Suspend: खाड़ा जलाशय के टूटने के मामले में जल संसाधन अधिकारियों पर गिरी गाज, कार्यपालन अभियंता एवं एसडीओ हुए निलंबित, राज्य सरकार की कार्रवाई
सुशांत की मौत को 3 महीने से अधिक बीत चुके हैं

14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी उनके मुंबई (Mumbai) स्थित फ्लैट पर पंखे से लटकती पाई गई थी. मामला पहले मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के पास था लेकिन सुशांत के पिता द्वारा बिहार में FIR दर्ज कराने के बाद इसमें नाटकीय मोड़ आया. सुशांत ने केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती (Riya Chakraborty)  पर गंभीर आरोप लगाए. जिसके कुछ वक्त बाद ये मामला सीबीआई (CBI) के हाथ में आ गया.­

Dhamtari: कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों के घर के बाहर पहुंची एएसपी, ऐसे बढ़ा रही हौसला, देखे ये खास वीडियो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button