क्राईम

Sushant Case: एम्स ने सीबीआई को सौंपी रिपोर्ट,क्या है AIIMS की रिपोर्ट में?

मुंबई। (Sushant Case) सुशांत सिंह राजपूत केस में एम्स ने सीबीआई को रिपोर्ट सौप दी है. जिसमें बड़ा खुलासा हुआ है. सुशांत को जहर नहीं दिया गया था. सुशांत के विसरा में जहर नहीं पाया गया. एम्स के डॉक्टरों को सुशांत के शरीर में किसी तरह का ऑर्गेनिक जहर नहीं मिला. हालांकि अभी कूपर अस्पताल के डॉक्टरों को पूरी तरह से क्लीनचिट नहीं दी गई है. (Sushant Case) मगर एम्स ये मानता है कि कूपर अस्पताल द्वारा सुशांत मामले में लापरवाही बरती गई.

(Sushant Case) कूपर अस्पताल के डॉक्टर्स ने सुशांत की ऑटोप्सी की थी. जिसपर सवाल उठे थे. सुशांत के गले के निशान पर रिपोर्ट में कुछ भी नहीं बताया गया था. सुशांत की मौत की टाइमिंग भी नहीं बताई गई.

Crime News: हाथरस गैंगरेप पीड़िता दलित युवती की मौत, हार गई जिंदगी की जंग, आक्रोश में लोग

फैमिली वकील ने सुशांत को जहर देने की जताई थी आशंका

सुशांत के परिवार की तरफ से उनके फैमिली वकील ने सुशांत को मौत से पहले जहर दिए जाने की आशंका जताई थी. लेकिन अब एम्स की रिपोर्ट से ये साफ हो गया है कि सुशांत को किसी तरह का जहर नहीं दिया गया था. सुशांत के परिवार ने सुशांत के सुसाइड को मर्डर बताया था. सुशांत के पिता ने रिया पर उनके बेटे को जहर देने का आरोप लगाया था.

Crime News: हाथरस गैंगरेप पीड़िता दलित युवती की मौत, हार गई जिंदगी की जंग, आक्रोश में लोग

Related Articles

Back to top button