Strike: कोयला खदानों में काम रहा ठप, 11 सूत्रीय मांग पर अड़े श्रमिक, जल्द वापस ले फैसला, नहीं तो…
शिव शंकर साहनी@सूरजपुर। (Strike) जिले के कोयलांचल क्षेत्र भटगांव और विश्रामपुर में आज श्रमिक संगठनों ने सभी कोयला खदानों में काम बंद कर एक दिवसीय हड़ताल पर रहे।
(Strike) दरअसल केंद्र की श्रम कानून में बदलाव को लेकर एसईसीएल भटगांव और विश्रामपुर के पांच श्रमिक संगठनों ने केंद सरकार पर मजदूर विरोधी कानून पारित करने का आरोप लगाकर और निजीकरण करने के फैसले को हटाने समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे।
(Strike) जहां कोयलांचल क्षेत्र के दर्जनभर कोयला खदान में कोयला उत्पादन प्रभावित रहा। वही खदानों के गेट पर तीनों पालियों में में श्रमिक प्रदर्शन करते नजर आए।
इस दौरान श्रमिक नेताओ ने कहा कि केंद्र सरकार श्रम कानून में बदलाव के फैसले को वापस नही लेगी। तो आगे चलकर और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिससे होने वाले नुकसान की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी। Enter sub title here Rank Math
Strike: कोयला खदानों में काम रहा ठप, 11 सूत्रीय मांग पर अड़े श्रमिक, जल्द वापस ले फैसला, नहीं तो…
शिव शंकर साहनी@सूरजपुर। (Strike) जिले के कोयलांचल क्षेत्र भटगांव और विश्रामपुर में आज श्रमिक संगठनों ने सभी कोयला खदानों में काम बंद कर एक दिवसीय हड़ताल पर रहे।