छत्तीसगढ़कोरबाक्राईम

बेटे ने मां की चाकू मारकर की हत्या, शराब और चरित्र संदेह को लेकर हुआ था विवाद

गयानाथ@कोरबा। कलयुगी पुत्र ने चाकू से गोदकर मां की जान ले ली। शराब और चरित्र संदेह को लेकर मां बेटे के बीच विवाद हुआ था। देर रात हुई घटना से  बस्ती में सनसनी फैल गई है। मृतिका मीरा उरांव (40) राताखार बस्ती में बेटे के साथ रहती थी। पुलिस ने आरोपी पुत्र मनोज ऊर्फ पिंटू को हिरासत में लिया है। पुलिस मौके पर पहुंच वैधानिक कारवाई में जुट गई है। मृतिका का बड़ा पुत्र पहले से ही पाक्सों एक्ट में जिला जेल में बंद है। कोतवाली अंतर्गत राताखार गौरा चौक की घटना है। 

जानकारी के मुताबिक कोरबा के राता खार मोहल्ले में बीती रात 40 वर्षीय मीरा उरांव और उसके छोटे बेटे के बीच विवाद हुआ. बेटे ने क्रोध में आकर मां पर चाकू से हमला कर दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। विवाद का कारण शराब और चरित्र संदेह को माना जा रहा है. आरोपी पुत्र मनोज को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. इस परिवार का दुर्भाग्य है कि मीरा उरांव का जेष्ठ पुत्र पहले से ही पास्को एक्ट के तहत जेल यात्रा पर है. कोतवाली पुलिस मामले की विवेचना कर रही है

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: