छत्तीसगढ़
सर्दी का ‘ सितम ‘….खुले में सो रहे एक व्यक्ति की मौत, प्रशासन ने की ये अपील

कबीरधाम। जिले के चिल्फी क्षेत्र में ठंड की वजह से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भज दिया। पूरा मामला लोहारटोला गांव का है.
बता दे कि छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पर रही है। वहीं कबीरधाम जिले में भी ठंड ने अपना प्रकोप दिखाया है। तापमान 6 डिग्री के करीब पहुँच गया है। इस बीच सड़क किनारे सो रहे एक व्यक्ति का शव मिला। जिसकी पहचान ट्रक हेल्पर के रूप में हुई। इधर प्रशासन ने लोगों से सर्दी से बचाव के उपाय करने की अपील की है।