Indian Railway: यात्रियों को तगड़ा झटका, रेलवे ने कई ट्रेनें की रद्द, देखिए पूरी लिस्ट

नई दिल्ली। (Indian Railway) कोरोना लॉकडाउन (Lockdown) के बाद से ट्रेनों का परिचालन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है. लेकिन भारतीय रेलवे ने 10 दिसंबर को अलग-अलग स्टेशनों से चलने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जबकि कुछ गाड़ियों(Indian Railway) के टाइमिंग में बदलाव किया है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया है
(Indian Railway) उत्तर पश्चिम रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 10-11 दिसंबर को रद्द रहेगी.
ट्रेन नंबर 09611, अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 10.12.20
गाड़ी संख्या 09614, अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 11.12.20 को रद्द रहेगी
ट्रेन संख्या 05212 अमृतसर से डिब्रुगढ़ के बीच चलने वाली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 10 दिसंबर को रद्द रहेगी.
ये ट्रेनें रहेगा शॉर्ट टर्मिनेट
ट्रेन नंबर 02715 नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन 10 दिसंबर को नई दिल्ली में शॉर्ट टर्मिनेट रहेगी.
ट्रेन नंबर 02925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर स्पेशल ट्रेन को चंडीगढ़ में शॉर्ट टर्मिनेट रहेगी. ये ट्रेन 10 दिसंबर को चंडीगढ़-अमृतसर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस (02358) स्पेशल ट्रेन 10 दिसंबर को अंबाला से ही शुरू होगी.
इन ट्रेनों के समय में बदलाव
वहीं, ट्रेन नंबर 02281/02282 जबलपुर-अजमेर -जबलपुर स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिनांक 11 दिसंबर 2020 से संशोधित समय सारणी के अनुसार चलेगी.
जम्मू तवी-अजमेर एक्सप्रेस की सेवा भी 11 दिसंबर से बहाल
बता दें कि ट्रेन संख्या 02422 जम्मूतवी- अजमेर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 11 दिसंबर से दोबारा बहाल करने का फैसला किया गया है.
