धमतरी

Dhamtari: गुलाबी ठंड में गजब उत्साह, जिला स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन, लोगों ने लगाई 4.5 किलोमीटर का दौड़

संदेश गुप्ता@धमतरी। कोरोना जागरूकता को लेकर जिला स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौड़ को लेकर धमतरी के धावकों ने विशेष रुचि दिखाई। रुद्री चौक से इंडोर स्टेडियम तक लगभग 4,5 किमी दौड़ का टारगेट रखा गया।

धावकों ने गजब का उत्साह दिखाया गुलाबी ठंड के बीच सुबह 5 बजे से ही धावक रुद्री चौक पहुच गए थे। विधायक रंजना साहू ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रारंभ कराई। सबसे आगे पुलिस विभाग की पेट्रोलिंग वाहन और साथ में स्वास्थ्य विभाग का एम्बुलेंस, रक्तदान ग्रुप का एम्बुलेंस भी भी सहयोग करते चल रही थी। 5 साल के बच्चे से लेकर 61 साल के बुजुर्ग ने भी जागरूकता दौड़ लगाई। इन्हें विशेष पुरस्कार दिया गया।

प्रथम स्थान  कुरूद के दुलेश कुमार, दूसरा सिलघट निवासी पुराणिक राम, तीसरा धमतरी निवासी ऋषभ देवांगन, चौथा धमतरी निवासी यशवंत साहू, पांचवा गढ्डोंगरी निवासी टेमन कुमार, छटवा धमतरी निवासी संजू कुमार, सातवां जुनवानी निवासी दानवीर, आठवां धमतरी निवासी उमेश कुमार, नोवा डोडकी निवासी लिकेश सिन्हा, दसवें स्थान पर दो धावक आये इनमें धमतरी निवासी कैलाश साहू, कुरूद निवासी दीपक शामिल हैं। बालिका वर्ग में प्रथम स्थान मोनिका नेताम, दूसरा रीता ध्रुव, तीसरा इंद्राणी रही।

635 धावकों ने लगाई दौड़

इस दौड़ में जिले के 635 धावकों ने दौड़ लगाई। इस दौड़ में एक्ज़ेक्ट फाउंडेसन के दिव्यांग भी शामिल हुए। दिव्यांग चंचल सोनी ने बैसाखी से पूरी 4. 5 किमी दौड़ लगाई। साथ ही दृष्टि बाधित तोषण साहू, महेश्वर यादव, मूक व श्रवण बाधित तिलक सिन्हा ने भी दौड़ पूरी की। इन बच्चो को विशेष रूप से पुरस्कार दिया गया। कम उम्र के धावकों में ऋषि बहल, एक्लव्य, युगल निर्मलकर शामिल थे। इन्हे भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

प्रथम स्थान बनाने वाले धावक को  5000 रु, द्वितीय को  3000 रु, तृतीय  को 2000 रु व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। चौथे से दसवें स्थान बनाबे वाले को पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र दिया गया।

    समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम इंडोर स्टेडियम में सुबह 9 बजे आयोजित हुई, जिसमे मुख्य अतिथि महापौर विजय देवांगन, अध्यक्षता पार्षद राजेश ठाकुर,  विशेष अतिथि  जनपद पंचायत सदस्य पिंकू साहू, पार्षद श्यामा साहू, समाजसेवी अशोक पवार, एआर थिटे सर, लक्ष्मण साहू थे।  सभी अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए धावकों को खेल के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ने की शुभकामनाये दी।

आभार प्रदर्शन एकता न्यूज़ के डायरेक्टर देवेश सोनी ने की। मंच संचालन प्रदीप साहू ने किया।इस अवसर पर जिले के व्यायाम शिक्षकों, रक्तदान ग्रुप,क्रीड़ा भारती, श्रीराम हिन्दू संगठन,  सहित सहयोगियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया।

`

Related Articles

Back to top button