Bilaspur: हाईकोर्ट में सुनवाई, IGAU को एक पीएचडी की एक सीट रिक्त रखने का निर्देश, जानिए क्या है पूरा मामला


बिलासपुर। (Bilaspur) छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की एकल खंडपीठ मे न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी ने याचिकाकर्ता रायसेन पाल की रिट याचिका पर सुनवाई की। सुनवाई करते हुए इन्दिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर मे पीएचडी की एक सीट रिक्त रखने का अंतरिम आदेश दिया है।
(Bilaspur) दरअसल इंदिरा गाँधी कृषि विश्व विद्यालय रायपुर द्वारा विभिन्न विषय पर पीएचडी के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए थे। याचिकाकर्ता ने भी आवेदन किया था। विश्व विद्यालय द्वारा जारी मेरिट सूची मे प्रथम रैंक प्राप्त हुआ था। (Bilaspur) इसके बाद जब ऑनलाइन फीस पेमेंट हेतू याचिकाकर्ता ने विश्व विद्यालय की वेबसाइट पर प्रयास किया तो उन्हे अयोग्य घोषित कर दिया गया। जिससे व्यथित होकर याचिका कर्ता ने अधिवक्ता रोहित शर्मा के माध्यम से उच्च न्यायालय मे रिट याचिका प्रस्तूत की।
याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायामूर्ति गौतम भादुड़ी ने इंदिरा गाँधी कृषि विश्व विद्यालय को नोटिस जारी करते हुए आगामी तिथि तक पीएचडी की एक सीट रिक्त रखे जाने का निर्देश दिया है।
i love this best post
Hmm it appears like your site ate my first comment (it was super long) so I guess I’ll just
sum it up what I had written and say, I’m thoroughly enjoying your
blog. I as well am an aspiring blog blogger but I’m still new to the whole thing.
Do you have any tips for beginner blog writers?
I’d certainly appreciate it.