नितिन खोब्रागढ़े@राजनांदगांव। चिचोला पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया। आरोपी पर एक बुजुर्ग के घर में चोरी करने और उसकी बेरहमी से हत्या करने का मामला है। पुलिस ने प्रेस कॉफ्रेंस कर वारदात का खुलासा किया हैं….पत्रकारों से चर्चा के दौरान पुलिस अधिकारियों ने कहा कि चिचोला पुलिस चौकी के अमलीडीह में 15 नवंबर की रात लगभग 68 वर्षी बुजुर्ग रामकुमार पिता स्वर्गीय मोहनलाल साहू अपने घर पर सोया हुआ था। तभी गांव का ही सजवंत पिता भिखारी राम चंद्रवंशी उम्र 28 साल खपरैल तोड़कर घर के अंदर घुसा और रामकुमार साहू के घर पर रखी पेटी से 2500 रुपए निकाले। आवाज सुनकर रामकुमार की नींद टूट गई. जिसके बाद आरोपी पकड़े जाने के डर से घर में रखी कुल्हाड़ी से बुजुर्ग पर कई वार किए..जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी हथियार उसने गांव के तालाब में फेंक दिया और रुपए रख लिया। ग्रामीण की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। डॉग स्क्वाड के साथ पुलिस ने गांव से 1 किलोमीटर दूर खेत में काम कर रहा है आरोपी को पकड़ा। इतना ही नहीं डॉग स्क्वायड नहीं आरोपी के घर से खून से लटपट कपड़े को ढूंढ निकाला। शुरुआती दौर की पूछताछ में आरोपी ना नकुर करने लगा, लेकिन कड़ाई से पूछताछ हुई थी तो उसने अपना जुर्म स्वीकार किया।