Rajnandgaon: ब्लैक फंगस का खतरा बरकरार, राजनांदगांव में पहली मौत, एम्स में चल रहा था इलाज

राजनांदगांव। (Rajnandgaon) जिले में ब्लैक फंगस से मौत का पहला मामला सामने आया है। जिले के ही निजी अस्पताल में इलाज करा रहे युवक को निमोनिया और शुगर की परेशानी थी। इलाज के बावजूद हालत में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद मृतक के आंख में सूजन और दर्द की परेशानी उत्पन्न हुई। जिसके चलते मरीज को नेत्र विशेषज्ञ को दिखाने का सलाह दिया गया। जांच के दौरान ब्लैक फंगस की शिकायत सामने आई। उसे रायपुर अए

नेत्र विभाग के डॉक्टरों ने इलाज भी शुरू कर दिया जहां 2 दिन तक तेजराम जिंदगी और मौत से संघर्ष करता रहा बाद एम्स में ही उसकी मृत्यु हो गई।

बता दें कि ग्राम बुंदेली कला में रहने वाले एक युवक की मौत ब्लैक फंगस संक्रमण के चलते होने की पुष्टि हुई है। जिले का यह पहला मामला है। मृतक का नाम तेजराम वर्मा है जो खेती किसानी का काम करता था और ग्राम पंचायत में पंच भी था।

Exit mobile version