Rajnandgaon: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का एक दिवसीय राजनांदगांव दौरा, जिले से लेकर डोगरगढ़ तक स्वागत, जमकर हुई आतिशबाजी

ललित सिंह ठाकुर@राजनादगांव। (Rajnandgaon) प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत आज एक दिवसीय दौरे पर राजनांदगांव पहुंचे। जिनका राजनांदगांव जिले की सीमा से लेकर डोंगरगढ़ तक स्वागत सत्कार किया गया। जगह – जगह फूल मालाओं के साथ साथ आतिशबाजी भी की गई।

खाद्य मंत्री एवं राजनांदगांव(Rajnandgaon)  जिले के नए प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत आज पहली बार राजनांदगांव पहुंचे। जिनका स्वागत महापौर हेमा देशमुख ने किया। मंत्री भगत ततपश्चात महापौर निवास पंहुचे। जहां कार्यकर्ताओं ने जोशीला स्वागत किया। इसके बाद शहर अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा के भी स्वागत किया।

स्वागत पश्चात मंत्री भगत माँ बम्लेश्वरी के दर्शन करने डोंगरगढ़ रवाना हुए। डोंगरगढ़ मा बम्लेश्वरी के दर्शन पश्चात राजनांदगांव में अधिकारियों की बैठक भी लेंगे।

Exit mobile version